रामगढ़ छावनी परिषद के अधिकारी अब टैक्स बकायेदारों के घर का दरवाजा खटखटाएंगे। इसकी शुरुआत भी शुक्रवार को हो चुकी है। छावनी परिषद के सीईओ एमएस हरी विजय ने टैक्स वसूली के लिए एक टीम गठित कर दी है। छावनी परिषद का टैक्स ब्रांच बकाया टैक्स वसूली अभियान में सक्रिय हो गया है।
टीम ने झंडा चौक, गोला रोड, चट्टी बाजार, बाजार टांड तक डोर टू डोर घूम-घूम कर सख्ती से बकायादारों से टैक्स की वसूली की है। अबतक टैक्स ब्रांच ने वाटर टैक्स, मकान बकाया टैक्स वसूली की है। छावनी परिषद के टीम में टैक्स ब्रांच के अनुजा आइंद, ओमप्रकाश चौहान, गया प्रसाद, सुरेश प्रसाद, राजेश कुमार, अविनाश गोप, लालजी महतो शामिल है।
जो नहीं देंगे टैक्स उनका काट दिया जाएगा कनेक्शन
छावनी परिषद के सीईओ एमएस हरीविजय के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जो बकाएदार टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। छावनी परिषद पानी का कनेक्शन हर घर में देता है। जो मकान मालिक उसका भुगतान नहीं करेंगे उनके यहां पानी की सप्लाई बंद हो जाएगी।
हर दिन एक लाख टैक्स वसूली का है लक्ष्य
टैक्स वसूली टीम के सदस्य ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि हर दिन एक लाख रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा बकायेदारों को टैक्स भरने के प्रति जागरूक भी करना है।
आनलाइन और चेक के माध्यम से भरे जा रहे टैक्स
बार-बार विभागीय सूचना जारी किए जाने के बाद भी लोग टैक्स भुगतना करने में लापरवाही बरत रहे थे। अब सख्ती पर कुछ लोगों ने ऑनलाइन टैक्स का भुगतान किया तो कुछ लोगों ने टीम को चेक उपलब्ध करा दिया। चल रहे वसूली अभियान के तहत टैक्स ब्रांच टीम ने गोला रोड, झंडा चौक स्थित गुलमोहर प्रोडक्शन लिमिटेड से बकाया भुगतान की मांग किया। भुगतान नहीं होने पर सामान जब्ती की चेतावनी दी गई।
टीम ने बताया कि प्रतिष्ठान के मालिक बाहर है। शाम तक टैक्स का भुगतान कर देने का समय दिया गया है। भुगतान नहीं हुआ तो अगले दिन सीधी कार्रवाई होने की बात कही गई है। इसी तरह कार्रवाई करते हुए गोला रोड में चल रहे अवैध भवन निर्माण कार्य रोकवा दिया गया है। गिट्टियां जब्त कर ली गई। यहां भी बकाया टैक्स जमा करने के लिये समय दिया गया है।