जिले के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पलामू पंचायत के बड़कीकुड़ी जंगल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने मंगलवार को सर्च अभियान चलाकर दो शक्तिशाली लैंड माइन बरामद किए थे। इनका वजन लगभग 30-30 किलो बताया जा रहा है। रात हो जाने के कारण इसको डिफ्यूज नहीं किया जा सका था। बुधवार को इसे डिफ्यूज किया गया ।

एसपी चंदन झा ने बताया कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बड़की कुड़ी और चरक पनिया जंगल के बीच एक गुफानुमा गड्ढे में लैंडमाइन रखी गई है । इस पर जिला पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान लैंडमाइन बरामद की गई । बोकारो एसपी का अनुमान है कि संभवतः नक्सली पुलिस को निशाना बनाने के लिए इस प्रकार की तैयारी किए हुए थे। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने उसे डिफ्यूज कर दिया है।

इस मौके पर बेरमो डीएसपी सतिश चन्द्र झा ,पेक-नारायणपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ,बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह ,गांधी नगर थाना प्रभारी ,सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेट के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version