जयपुर। राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 45 प्रतिशत बढोतरी की है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने सोमवार रात विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा सरकार की आई.एम.शक्ति (योजना से जुड़कर महिलाएं सशक्त हुई हैं। वो प्रदेश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
ममता भूपेश विधानसभा में महिला एवं बाल विकास विभाग की अनुदान मांग पर हुई बहस का जवाब दे रही थीं। चर्चा के बाद सदन ने महिला एवं बाल विकास विभाग की 26 अरब 49 करोड़ 73 लाख 40 हजार रुपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी।