रांची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किये जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी सरकारी तंत्र दबाव में हैं। यह तानाशाही के अंत की शुरूआत है। यह फैसला अचम्भित करने वाला और निंदनीय है।

ठाकुर ने कहा कि हिन्दुस्तान की संसदीय राजनीति में ऐसी जल्दबाजी पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जितना आनन-फानन में राहुल की सदस्यता पर फैसला लिया गया, जेपीसी का गठन क्यों नहीं किया गया। जनता का पैसा प्रधानमंत्री के मित्र लूट रहे हैं। प्रधानमंत्री उनपर कार्रवाई करने के बदले उस आवाज को खत्म करना चाहते हैं जो उनके मित्र के खिलाफ बोल रहा है। हम न्यायालय का सम्मान करते हैं। हम राहुल गांधी के साथ हैं और सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version