रांची। झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में मैं नहीं जा रहा हूं। क्योंकि, केंद्र सरकार ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। जिस राज्य में योजनाओं का शिलान्यास है, उसी राज्य के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया जाना, विज्ञापन में नाम नहीं होना बेहद गंभीर मसला है। उन्होंने कहा कि पहले सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मैं शामिल होने वाला था लेकिन अब नहीं शामिल हूंगा।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को गडकरी झारखंड में हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। जमशेदपुर के बाद रांची में भी शाम में उनका कार्यक्रम है।