-विशाल चौधरी के साथ रिश्तों की बाबत पूछे गये सवाल
-जवाब की समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई पर होगा फैसला
-वीडियो में एक्का के साथ दिख रही महिला से भी होगी पूछताछ
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से इडी ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी करीब नौ घंटे पूछताछ की। इस दौरान उनसे विशाल चौधरी के साथ उनके रिश्तों की बाबत सवाल किये गये। उन्हें वह वीडियो भी दिखाया गया, जिसे भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने जारी किया था। जानकारी के अनुसार इडी अब एक्का के जवाब की समीक्षा करने के बाद अपनी आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करेगा। फिलहाल उस वीडियो में एक्का के बगल में खड़ी महिला से पूछताछ करने का फैसला किया गया है।
जानकारी के अनुसार उनके और विशाल चौधरी के बीच के संबंधों के बारे पूछताछ की गयी। एक्का ने इडी से कहा कि विशाल चौधरी उनका मित्र है। इडी ने उनसे यह भी जानने की कोशिश की कि वह विशाल चौधरी के घर क्या कर रहे थे। वह उसे कागजात तैयार करने के तरीके के बारे में बताते हुए फाइल दिखा रहे थे। इसके अलावा उससे कोई दूसरा संबंध नहीं है। इडी के ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित सवाल के जवाब में राजीव अरुण एक्का ने तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया।
1994 बैच के आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का दिन में करीब 11 बजे हिनू स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। गाड़ी से उतरने के बाद वह सीधे भीतर चले गये। वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। बता दें कि सोमवार को भी उनसे करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गयी थी। एक्का देर शाम करीब आठ बजे बाहर निकले।
ED(RANCHI): राजीव अरुण एक्का से लगातार दूसरे दिन इडी ने की पूछताछ
Previous Articleकृषि मानव व्यवस्था को भी मजबूत करती है : हेमंत सोरेन
Next Article UP: प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला