देवघर। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार दोपहर देवघर जायेंगे। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वे बासुकीनाथ जायेंगे। वहां भी पूजा करेंगे। बासुकीनाथ से वे सीधे सड़क मार्ग से दुमका राजभवन पहुंचेंगे।
राज्यपाल 23 को एसकेएमयू के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। जगह-जगह पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। वहीं बाबा मंदिर में राज्यपाल के पूजा अर्चना के लिए विशेष इंतजाम किया गया है।