-टीएमएच मुंबई से प्रशिक्षित डॉक्टर और नर्सों की टीम देगी सेवा
कोडरमा। कैंसर मरीजों को सहायता प्रदान करने वाली संस्था आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट की पहल पर होली फैमिली हॉस्पिटल के तत्वाधान में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई के सहयोग से रविवार को होली फैमिली हॉस्पिटल परिसर में जिले का पहला कीमो थेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कैंसर से पीड़ित लोगों के समूह के द्वारा कैंसर से पीड़ित अन्य दूसरे लोगों की परेशानियों को देखते हुए शुरू किए गए इस कीमोथेरेपी सेंटर से लोगों को मानसिक एवं आर्थिक रूप के परेशानियों से बड़ी राहत मिलेगी। विधायक डॉ नीरा यादव ने कीमोथेरेपी सेंटर के उद्घाटन को कोडरमा जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। टीएमएच मुंबई के डॉ कुमार प्रभास ने कहा कि हर समस्या का समाधान सरकार नहीं कर सकती है। समाज को और लोगों को आगे आकर समस्याओं के समाधान के प्रति सोचने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि आज कैंसर होने का एक सबसे बड़ा कारण तंबाकू से बने उत्पाद है। वर्तमान में 100 में से 50 कैंसर के मामले तंबाकू के उपयोग करने से सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीएमएच में उनकी देखभाल में होली फैमिली से चिकित्सक और नर्सों की एक टीम ने कीमोथेरेपी देने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है जिससे लोगों को बेहतर लाभ प्राप्त होगा।

हॉस्पिटल की सिस्टर जेसी ने बताया कि कोरोना काल में जिस प्रकार से होली फैमिली की टीम ने पूरी तरह से समर्पित होकर महामारी से मुकाबला कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में एक मिसाल कायम किया, उसी प्रकार कीमोथेरेपी सेंटर में भी यहां की टीम के द्वारा पूरी तरह से समर्पित एवं सेवा भाव से सहयोग दिया जाएगा।

आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अरुण मिश्रा ने बताया कि कीमोथेरेपी के लिए पहले कोडरमा से लोगों को रांची, जमशेदपुर समेत अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। पर अब यह सुविधा यहीं उपलब्ध हो पाएगी।पहले दिन अरुण मिश्रा ने पहला कीमोथेरेपी लिया।

मौके पर डॉ सतीश कुमार, डॉ. गुंजेश, संजय शर्मा, ज्ञानरंजन, राजीव दीवान, भैया अनूप कुमार, राजेश कुमार, सुरेश झांझरी, विवेक सहल, रंजीत चौधरी, वंदना अग्रवाल, प्रदीप भारद्वाज, आशीष जैन, संदीप जैन, नवीन जैन उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version