रांची। राज्य के स्वास्थ्य मेंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को रिम्स में गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा मरीजों को अच्छी क्वालिटी के बेडशीट और कंबल उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। डॉक्टरों को प्रमोशन अब उनके रिसर्च के आधार पर मिलेगा, जिसमें तय समय सीमा में रिसर्च करने वाले डॉक्टरों को प्रमोशन दिया जाएगा। इसके अलावा हॉस्पिटल में मैनपावर की बढ़ोतरी होगी, जिससे कि इलाज को आने वाले मरीजों को बेहतर सर्विस मिल सकेगी।
रिम्स अंतर्गत सुपर स्पेशियलिटि भवन के विस्तार, मातृ एवं शिशु अस्पताल, रिम्स के ओपीडी, आईपीडी ब्लॉक का भवन निर्माण के लिए डीपीआर पर विचार करने के बाद प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। रिम्स रॉची अंतर्गत भवन निर्माण विभाग 27 प्राक्कलन, विद्युत विभाग 25 एवं पेयजल विभाग 37 प्राक्कलन कुल 89 प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक के अन्य निर्णय
रिम्स के निधि से बैटरी ऑपरेटड 10 सीटर 4 वाहन की स्वीकृति प्रदान किया गया। जर्जर लिफ्टों की मरम्मत और नये लिफ्टों के क्रय पर सहमति, लिफ्ट मैन की व्यवस्था अलग से की जाएगी। मरीजों के लिए अच्छे बेडशीट और कंबल खरीदने का निर्देश दिए गए। लॉउंड्री सेवा के लिए एजेन्सी की सेवा समाप्त करते हुये नियमानुसार नई एजेन्सी का चयन किया जाए। लैब मेडिसीन, सेन्ट्रल लैब इत्यादि विभाग से आवश्यक रीएजेन्ट, कंज्यूमल अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जायेगा। एक माह में रिम्स में पैथोलॉजी विभाग को सुदृढ़ कर लिया जाएगा। विभागों को आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
रिम्स में प्राइवेट लैब / रेडियोलॉजिस्ट सेवा नहीं लेने पर सैद्धान्तिक निर्णय लिया गया। इससे पूर्व संबंधित विभाग अपने आवश्यकता का आकलन कर लेंगे। सीएमएसी वेल्लौर का सिस्टम का अध्ययन कर लिया जाए। पुरानी बिल्डिंग में लगी एक्सरे मशीन की जगह नई मशीन मरीजों के लिए लिया जाए और आवश्यक मैन पावर उपलब्ध कराया जाए। रिम्स में वरीय सेफ्टी ऑफिसर एवं जूनियर सेफ्टी ऑफिसर को नामित किया जाए। फायर मॉकड्रील समय-समय पर कराया जाए। एक कंट्रोल रूम प्रशासनिक भवन में शुरू किया जाए ।
रिम्स में एक्सट्रा वर्कलोड के कारण तथा भारतीय परिचारिका परिषद के नियमानुसार परिचारिका श्रेणी के पदों के सृजन के संबंध में स्वीकृति दी गई। भारतीय नर्सिंग परिषद के मापदंड के आलोक में परिचारिक संवर्ग के विभिन्न पदों का आकलन के अनुसार वर्तमान स्वीकृत मानव बल के अतिरिक्त निम्न की आवश्यकता है। इसमें स्टॉफ नर्स 2857, नर्सिंग सिस्टर 137, सहायक नर्सिंग अधीक्षक 8, नर्सिंग अधीक्षक 2, चीफ नर्सिंग अधीक्षक 1 शामिल हैं।
प्रस्ताव स्वीकृत पूर्व में रिम्स में रिक्त पदों पर रिम्स स्तर पर चयन समिति का गठन करते हुए अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। नियुक्ति प्रकिया पूर्ण किया जाए। विशिष्ट अतिथियों के कार्डियक एम्बुलेंस के लिए 24 घंटे मैनपावर की सुविधा मिलेगी। डॉक्टरों को प्रमोशन इस शर्त के साथ दिया जाएगा कि उन्होंने तय समय सीमा में कितने रिसर्च पेपर समर्पित किया है। शपथ पत्र का प्रारूप निदेशक रिम्स की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा तैयार किया जायेगा।
हॉस्पिटल में लंबे समय से डॉक्टरों का प्रमोशन पेंडिंग है। इसे लेकर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री से जल्द प्रमोशन देने की मांग रखी। नर्सों ने भी अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया। एसोसिएशन ने और नर्सों की बहाली की मांग रखी, जिससे कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को समय पर दवा व इंजेक्शन मिल सके। इसके अलावा नर्सों ने पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग रखी।
बैठक के दौरान हॉस्पिटल में ड्यूटी से हटाए गए सिक्योरिटी गार्ड्स स्वास्थ्य मंत्री से मिले, जहां गार्ड्स ने स्वास्थ्य मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही बताया कि उनके दो महीने का पेमेंट रिम्स प्रबंधन ने नहीं दिया है। इस वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से गुहार लगाई कि जब उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है तो बकाया पेमेंट भी दिलवा दी जाए।