नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक स्थित मांड्या और हुबली-धारवाड़ का दौरा करेंगे। इस बाबत शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मांड्या में प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे शाम को करीब 3:15 बजे हुबली-धारवाड़ में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
मांड्या में प्रधानमंत्री बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना में एनएच-275 के बेंगलुरू-निदाघट्टा-मैसूर खंड को 6 लेन का बनाना शामिल है। 118 किलोमीटर लंबी परियोजना को लगभग 8480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है। यह बेंगलुरू और मैसूरु के बीच यात्रा के समय को लगभग 3 घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगा। यह क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।
प्रधानमंत्री मैसूरु-खुशालनगर 4 लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। 92 किलोमीटर में फैली इस परियोजना को करीब 4130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह परियोजना बेंगलुरू के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। साथ ही यात्रा के समय को लगभग 5 से घटाकर केवल 2.5 घंटे करने में मदद करेगी।
प्रधानमंत्री आईआईटी धारवाड़ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री द्वारा संस्थान की आधारशिला रखी गई थी। 850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित संस्थान वर्तमान में 4-वर्षीय बी-टेक कार्यक्रम, अंतर-अनुशासनात्मक 5-वर्षीय बीएस-एमएस कार्यक्रम, एम-टेक और पीएचडी कार्यक्रम प्रदान करेगा।
अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसे हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से 1507 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म बनाया गया है।
प्रधानमंत्री इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए होसपेटे-हुबली-तीनाईघाट खंड के विद्युतीकरण और होसपेटे स्टेशन के उन्नयन को समर्पित करेंगे। वे हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 520 करोड़ रुपये है।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जयदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखेंगे। अस्पताल को लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और क्षेत्र के लोगों को तृतीयक हृदय देखभाल प्रदान करेगा। इस क्षेत्र में जल आपूर्ति को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री धारवाड़ बहु ग्राम जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखेंगे, जिसे 1040 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा।