लखनऊ। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल रेस प्रतियोगिता हुई, जिसमें 320 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बच्चों के वर्ग में तीन किलोमीटर की साइकिल रेस हुई। वहीं जूनियर व सीनियर वर्ग में छह किलोमीटर साइकिल रेस की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एंड मार्शल आर्ट्स स्कूल इंडिया द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता हेतु गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज रोड सेक्टर 11 इंदिरा नगर में साइकिल रेस का आयोजन किया गया। किड्स वर्ग श्रीयास्त त्रिपाठी प्रथम, अथर्व सिंह दूसरे और नितिशी गिरी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं जूनियर वर्ग में विवेक तंवर अव्वल रहे, जबकि शौर्य दूसरे और रूद्र तीसरे स्थान पर रहे। वहीं सीनियर वर्ग में पूनम यादव प्रथम, संदीप वर्मा दूसरे और विवेक रावत तीसरे स्थान पर रहे।
जिला साइकिल एसोसिएशन से अनुराग बाजपेयी सहित उपस्थित निर्णायक मंडल द्वारा विजय प्रतिभागियों की घोषणा की गई। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रवीण गर्ग द्वारा प्रथम विजेता को साइकिल, द्वितीय को स्पोर्ट्स किट बैग तथा तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को वाटर बोतल पुरस्कार स्वरूप व मेडल सार्टिफिकेट प्रदान किये गये। अन्य सभी प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथि आर.जी. यादव चेयरमैन बी.के. इंटर कॉलेज और एस.पी. सिंह डायरेक्टर ऑफ फार्मेसी राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा मैडल व सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।