आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सर्वधर्म सदभावना समिति के तत्वावधान में मोइज अख्तर भोलू की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित चैती दुर्गा पूजा समिति, सर्वधर्म सदभावना समिति, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी, सदभावना मंच के प्रमुख पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में आगामी रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित चैती जुलूस के साथ-साथ पवित्र रमजान को आपसी सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मिल जुल कर ऐतिहासिक रूप से मनाये जाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहयोग देने की बात कही। वहीं मोइज अख्तर भोलू ने थड़पखना में सदभावना मंच द्वारा लगाये जाने वाले स्वागत शिविर में सभी से आने की अपील की। उन्होंने कहा कि उस दिन हम सभी एक साथ मिल कर अफ्तार करते हुए आपसी भाइचारा का सबूत पेश करें। बैठक में चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, महासचिव गोपाल पारीक, सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो इसलाम, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, रूपेश कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार, मो रब्बानी, साहेब अली, मजहर सिद्दीकी, पिंटू भाई, मो फिरोज, सुहैल खान, शमीम कुरैशी, मो परवेज, आरबी खान, मो इमरान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version