रांची। मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय के कार्यालय में गृह-कारा विभाग का स्वत: पदभार ग्रहण किया। इस पद की जवाबदेही पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा के साथ ही साथ नक्सल हिंसा नियंत्रण की है। इसके अलावा सैनिक कल्याण निदेशालय और केंद्रीय बजट का उपबंध, आवंटन का भी कार्य गृह सचिव के जिम्मे है। राजकमल के पास पूर्व से नगर विकास-आवास, उत्पाद-मद्यनिषेध विभाग का अतिरिक्त प्रभार है। इसके अलावा जुडको के सीएमडी और ग्रेटर रांची के सीएमडी का भी पदभार राजकमल संभाल रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version