रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है। रांची के होटवार जेल पहुंचकर चंपाई हेमंत से मिले। हालांकि इस दौरान दोनों के बीच क्या बात हुई इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और इस्तीफे के बाद विधायक दल के नेता चंपाई सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने की दावेदारी पेश की थी। इसके बाद उन्होंने 2 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लिया था।