रांची। राज्य में संचालित 80 जिलास्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए शुक्रवार की शाम चार बजे तक 36,229 आवेदन प्राप्त हुए। उत्कृष्ट विद्यालयों में 8,984 सीटों पर नामांकन का लक्ष्य निर्धारित था। उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए इस बार आॅफलाइन और आॅनलाइन दोनों मोड से आवेदन लिये गये थे।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अब तक विभिन्न जिलों से 34,695 आॅफलाइन आवेदन आये हैं, जबकि आॅनलाइन मोड से नामांकन के लिए 1534 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदन करने वाले बच्चे दिनांक 18 से 21 मार्च तक प्रवेश परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 22 मार्च को आयोजित की जायेगी। 30 मार्च को प्रवेश से संबंधित पहली मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा। एक अप्रैल से सात अप्रैल तक विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा। आठ अप्रैल से उत्कृष्ट विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो जायेगी। नामांकन के लिए आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया था। राज्य के सभी जिलों के उत्कृष्ट विद्यालयों में अपने बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावक दूरदराज से पहुंच रहे थे। अभिभावकों और बच्चों के उत्साह को देखते हुए समय सीमा को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया था।
उत्कृष्ट विद्यालयों में मिलती है नि:शुल्क शिक्षा
राज्य के 80 जिलास्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नि:शुल्क उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जाती है। सभी विद्यालय सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन से मान्यता प्राप्त है। ये उत्कृष्ट विद्यालय स्मार्ट क्लास, खेलकूद और तकनीकी कौशल प्रशिक्षण के साथ विज्ञान विषय के लैब, पुस्तकालय, प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक, लैंग्वेज लैब समेत कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इन उत्कृष्ट स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनमें रचनात्मक, सामाजिक और भावनात्मक कौशल का भी विकास किया जाता है।
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन का क्रेज, 8,984 सीटों के लिए दावेदार 36 हजार
Previous Articleकेसीआर की बेटी कविता के हैदराबाद ठिकाने पर ईडी व आयकर के छापे
Related Posts
Add A Comment