मीरजापुर। जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन के आदेश के अनुपालन में शनिवार को पुलिस प्रशासन ने ड्रग माफिया की 15. 64 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की। गैंग लीडर महेश सोनकर पुत्र दयाराम निवासी विश्वकर्मा कालोनी महुवरिया की अवैध रूप से अर्जित 15 करोड़ 64 लाख रूपये की चल व अचल सम्पत्ति धारा 14(1) अधिनियम-गिरोहबन्ध एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में कुर्क की गई। महेश सोनकर का आपराधिक इतिहास है। उस पर कोतवाली शहर व देहात तथा चुनार में आठ मुकदमें चल रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version