बोकारो। चास थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर में पुलिस ने छापेमारी कर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर अन्य कई सामग्री जब्त की गई है।

चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीन कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि एक मार्च को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चास थानान्तर्गत शांति नगर स्थित किराये के एक मकान में बाहर से आये हुए कुछ व्यक्तियों के द्वारा फर्जी पहचान पत्र एवं दस्तावेज तैयार कर आम लोगों के साथ लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम किया जा रहा है।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शांतिनगर स्थित नयन कुमार के मकान में किराये पर रहने वाले अविनाश कुमार के कमरे में छापेमारी किया गया, जहां उनके अलावा एक अन्य व्यक्ति रवि कुमार सहनी उपस्थित पाया गया। दोनों व्यक्तियों एवं कमरा की तलाशी लेने पर संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुए। दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर उनके दो साथियों राहुल सिंह एवं गोलु कुमार को बन्द्रा टॉकीज के पास से गिरफ्तार किया गया। प्रवीन ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी जारी है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version