रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता 2023 के परिणाम जारी कर दिये हैं। आयोग ने रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के पदों पर मेधा सह विकल्प के आधार पर अनुक्रमांकवार रिजल्ट जारी किये हैं। आयोग शेष विषयों के परीक्षा परिणाम भी जल्द जारी करेगा। छात्र परीक्षा के परिणाम आधिकारिक बेवसाइट पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि 18 अगस्त 2023 से 10 सितंबर 2023 तक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी।
218 अभ्यर्थी हुए पास, 27 का रिजल्ट रूका
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के रसायन शास्त्र में 218 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग ने 27 अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम को रोक लिया है। कहा गया है कि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक रसायन शास्त्र में अधियाचित रिक्तियों मामले में शैक्षणिक अर्हता और अन्य कारणों से परिणाम को रोका गया है। इस पर विचार करने के बाद आयोग परीक्षा परिणाम जारी करेगा। कहा है कि मनोज वर्मा एवं अन्य बनाम झारखंड सरकार एवं अन्य में हाइकोर्ट से पारित अंतरिम आदेश को देखते हुए स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के तहत की गयी कोई भी नियुक्ति हाइकोर्ट के अंतिम आदेश से प्रभावित होगी।
सीएम ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी
सीएम चंपाई सोरेन से सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। चंपाई सोरेन ने एक्स पर लिखा कि अपनी लगन और कड़ी मेहनत से स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं। झारखंड की अगली पीढ़ी को शिक्षित बनाने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। आइये, साथ मिलकर बेहतर झारखंड बनाते हैं।