रांची। बोरिया से जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। राजमहल लोकसभा सीट से वो झारखंड पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने ताल ठोकने का एलान कर दिया है। लोबिन हेंब्रम पिछले काफी समय से जेएमएम के बागी बने हुए थे। हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री काल से लेकर चंपाई के कार्यकाल तक उन्होंने सरकार के खिलाफ लगातार बयान दिये, लेकिन जब चंपाई सरकार के फ्लोर टेस्ट का समय आया तो चंपाई के साथ लोबिन खड़े नजर आये। अपने राजनीतिक महत्वाकांक्षा को लेकर लोबिन ने हमेशा मीडिया के सामने मुखर रहे हैं। जब बीजेपी ने ताला मरांडी को राजमहल से उम्मीदवार बनाया तब भी लोबिन ने जेएमएम सांसद विजय हांसदा पर जबदस्त हमला किया। लोबिन ने कहा कि ताला मरांडी को विजय हांसदा नहीं हरा सकते, उनकी लड़ाई जेएमएम से नहीं है वो गुरुजी यानि शिबू सोरेन को अपना गुरु और खुद को उनका चेला बताया था और एलान कर दिया था कि विजय हांसदा को हराने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। अगर जेएमएम उन्हें टिकट नहीं देगी तो वो निर्दलीय होकर भी चुनाव लड़ेंगे और विजय हांसदा को हरायेंगे। अब बुधवार को लोबिन ने झारखंड पार्टी से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version