उत्तरप्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से गुरुवार देर रात को मौत हो गयी। शुक्रवार को तीन डॉक्टरों के पैनल सहित पांच लोगों की टीम ने मुख्तार के शव का पोस्टमॉर्टम किया। पोस्टमॉर्टम की प्राइमरी रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी गयी है। शाम पांच बजे उसकी बॉडी बांदा से गाजीपुर रवाना हो गयी। यहां शनिवार को काली बाग कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा। इसी बीच मुख्तार के बेटे उमर ने बांदा डीएम को पत्र लिखा है। मांग की है कि पिता मुख्तार के शव का दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम कराया जाये। बांदा डीएम की संस्तुति पर मुख्तार की मौत मामले की न्यायिक जांच के आदेश सीजेएम ने जारी किये हैं।
उधर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा कर पिता के जनाजे में शामिल होने की अनुमति मांगी है। अब्बास कासगंज जेल में कैद है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित उसके घर पर समर्थकों की भीड़ लगी है। मुख्तार के परिवार, करीबी रिश्तेदार, चाहने वाले, समर्थकों के अलावा समाजवादी पार्टी के कई नेता मुख्तार के आवास ‘फाटक’ पहुंचे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version