रांची। निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म बस्तर-द नक्सल स्टोरी गुरुवार को रिलीज हो गई। विश्व संवाद केंद्र की ओर से गुरुवार को रांची के पीवीआर में इसका प्रीमियर हुआ।
बस्तर-द नक्सल स्टोरी उनके लिए लाजिमी है, जो इसके हिस्से रहे हैं। कैसे नक्सलबाड़ी से शुरू हुई किसानों के हितों की लड़ाई ने धीरे-धीरे पूरे देश में हिंसा का रूप ले लिया। यह फिल्म गरीबी, शोषण के नाम पर हिंसक लाल आतंकी विचारधारा का आड़ लेकर अपने निरपराध आदिवासियों-ग्रामीणों की हत्या को जायज ठहराने की मुहिम में शामिल लोगों के चेहरे को बेनकाब करने वाली है। दृश्यों और संवादों की बेहतर समन्वय और जंगल की अद्भुत सिनेमेटोग्राफी दर्शकों को फिल्म के अंत तक बांध कर रखती है। अभिनेत्री अदा शर्मा की अदाकारी देखने योग्य है।