लोहरदगा। सोमवार दोपहर हुए तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से दलहन तिलहन फसलों के साथ-साथ रबी फसलों विभिन्न सब्जियों व खपरैल मकान को भारी क्षति पहुंची है।

ओलावृष्टि के कारण आम में लगे मंजर भी झड़ गए हैं। ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा तबाही किस्को प्रखण्ड के हिसरी,एवं मेरले के किसानों को हुई.जहाँ भारी ओलावृष्टि के कारण सड़क समेत खेत-खलिहान पर उजले चादर सी परत जम गई।साथ ही जलजमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।जगह -जगह नाली में जलजमाव के कारण घरों के अंदर पानी प्रवेश कर गई।

ओलावृष्टि से अरहर,चना, सरसों,तीसी,टमाटर, लहसुन प्याज आम के साथ-साथ गेहूं के फसल को भी भारी नुकसान हुआ है.ओला की मार से आम के मंजर काफी झड़ गए.वहीं अरहर चना सरसों का फूल व फल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गए.ओलावृष्टि एवं तेज बारिश के कारण सबसे ज्यादा टमाटर को नुकसान पहुंचा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version