भक्ति के सागर में गोते लगाते रहे भक्त
रांची। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से शनिवार को मंदिर में श्याम भंडारा संपन्न हुआ। प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया और उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में यजमान श्री परिवार के गीता देवी, संतोष सरावगी, सुनील सरावगी, श्वाति अनुराधा ने मंदिर में विराजमान खाटूनरेश, शिव परिवार, बजरंगबली, लड्डू गोपाल, शालीग्राम जी को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया गया। इसके बाद गणेश जी के जयकारों के साथ मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में प्रसाद का वितरण किया गया। भंडारे में लिट्टी, आलू चोखा, दाल, धनिया चटनी और केसरिया जलेबी का प्रसाद 3500 से ज्यादा भक्तों के बीच वितरित हुआ। इस अवसर पर विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल नारनोली, पूर्व सांसद अजय मारू, संतोष सरावगी, राजीव मित्तल, सुनील सरावगी, वेद भूषण जैन, पप्पू अभिषेक सरावगी, कौशल चौधरी, रतन शर्मा सहित अन्य स्वयंसेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version