युवा आजसू का हुआ गठन, नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

रांची। झारखंड राज्य के निर्माण में युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आज वक्त की मांग है कि युवा फिर से आगे आए और राज्य के नवनिर्माण की दिशा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। युवा सोच, युवा जोश के साथ युवा आजसू राज्य के नवनिर्माण में महती भूमिका निभाएगी। युवाओं के बीच से नेतृत्व तैयार करना युवा आजसू का उद्देश्य, राज्य की दिशा और दशा तय करने की क्षमता युवाओं में है।

उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित युवा आजसू की बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने युवा आजसू के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मौके पर उन्होंने कहा कि आप भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पार्टी द्वारा द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन करें। आपसी ताल-मेल और समझ-बुझ के साथ काम करें और यह तय करें कि युवा आजसू राज्य के युवाओं की आवाज बने और उनके हक व अधिकार की लड़ाई में हमेशा साथ खड़ी रहे।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version