पटना। बिहार में आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित गोपाली चौक के समीप तनिष्क शो रूम से आज अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। तनिष्क शो-रुम के स्टोर मैनेजर के अनुसार 25 करोड़ की लूट हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शो रूम को सील कर दिया है।

स्टोर मैनेजर मृत्युंजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हथियार के बल पर अपराधी शो रूम अंदर घुसे और चंद मिनटों में सोना-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है। घटना के बाद नगर थाना की पुलिस इसकी छानबीन कर रही है, जहां तनिष्क शो रूम है। वह शहर का सबसे ज्यादा भीड़ वाला इलाके में आता है। इस घटना में एक सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की गयी है। अपराधी गार्ड का बंदूक छीनकर फरार हो गए हैं।

शो रूम के मैनेजर के मुताबिक घटना सुबह 10:30 बजे हुई। 6 की संख्या में अपराधी आए और शो रूम के सामने गाड़ी खड़ी कर दी। बताया कि शो रूम के नियम के अनुसार एक बार में 4 से अधिक ग्राहक की एंट्री नहीं हो सकती इसलिए पहले दो लोग अंदर घुसे, जैसे ही छठा अपराधी अंदर आया मैनेजर के ऊपर पिस्टल तान दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version