अंचल कार्यालय में बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं होता
रांची। भाजपा विधायक आलोक चौरसिया ने आरोप लगाया है कि डाल्टनगंज में वन भूमि को लूटा जा रहा है। कांग्रेस के एक नेता श्री कृष्णा संस्था के नाम पर वन भूमि की बंदरबांट करने में लगे हैं। जब भाजपा विधायक नवीन जयसवाल ने पूछा कि उस कांग्रेसी नेता का नाम क्या है, तो चौरसिया ने कहा कि वही जिसे उन्होंने 3 बार हराया।

चौरसिया मंगलवार को सदन में भू राजस्व एवं निबंधन विभाग की अनुदान मांग के विरुद्ध पेश किये कटौती प्रस्ताव पर बोल रहे थे। आलोक चौरसिया ने कहा कि झारखंड में सबसे अधिक भू राजस्व विभाग के कार्यालय में भ्रष्टाचार है। अंचल कार्यालय में बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं होता। अधिकारी और कर्मचारी मिलकर खूब लूट रहे। अधिकारी खुलकर कहते हैं, हम देकर आये हैं तो तुम्हें भी देना होगा। उन्होंने पथ निर्माण एवं खान विभाग में भी लूट का आरोप लगाया। राज्य में बढ़ रहे अपराध पर गंभीर चिंता व्यक्त की। साथ ही कहा कि सरकार जनता की भलाई का काम करें अपना पेट भरने का काम कम।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version