रांची। झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने शुक्रवार को बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया है। इससे पहले सदन की कार्यवाही लगातार 8 दिन तक बिना प्रतिपक्ष के चली। विधानसभा अध्यक्ष की इस घोषणा का सदन में मौजूद सभी विधायकों ने मेज पर हाथ पीटकर स्वागत किया। गुरुवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बाबूलाल मरांडी ने व्यक्त की प्रसन्नता
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ह्लयह दायित्व जनसेवा की प्रतिबद्धता को और अधिक दृढ़ करने का अवसर है। मैं संकल्प लेता हूं कि पूरी निष्ठा, समर्पण और ऊर्जा के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा। भाजपा और एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देगा और हम हर मोर्चे पर जनता की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक बुलंद करेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version