लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश में उत्सव का माहौल है। प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर मंगलवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के उत्सव में शामिल हो रहे हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी और ब्रजेश पाठक कानपुर के कार्यक्रम में सिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को यहां लोकभवन में पत्रकार वार्ता कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इसके बाद उन्होंने जिलों के कार्यक्रम की घोषण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उनके विजनरी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे हुए हैं। योगी ने कहा कि 25, 26 और 27 मार्च को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय ‘विकास उत्सव’ आयोजित होगा। इसमें अन्नदाता किसानों, युवाओं, मातृशक्ति, हस्तशिल्पियों और उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। यहां केंद्र सरकार के 10 व प्रदेश के 8 वर्षों की विकास यात्रा को जनता के समक्ष रखा जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version