वाराणसी। धर्म नगरी काशी के घाटों पर अब किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए नगर निगम से अनुमति लेनी हाेगी।बुकिंग के लिए स्मार्ट काशी मोबाईल एप पर ऑनलाइन ही अनुमति लेनी होगी। नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी ने य़ह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम वाराणसी सीमान्तर्गत गंगा नदी के घाटों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के लिए आयोजनकर्ताओं की सुविधा के लिए अब नगर निगम में भौतिक रूप से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नगर निगम ने इस सम्बन्ध में एक अनूठी पहल करते हुए आयोजनकर्ताओं को यह सुविधा प्रदान की है। अब आयोजनकर्ता कहीं से भी स्मार्ट काशी मोबाइल ऐप के माध्यम से घाटों पर धार्मिक, सामाजिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। आयोजकों को कार्यक्रम से 15 दिन पूर्व आवेदन करना हाेगा। स्मार्ट काशी मोबाइल ऐप के माध्यम से ही आयोजकों को घाट पर चयनित स्थल के फोटोग्राफ, आयोजनकर्ता के आधार का फोटो आदि विवरण अपलोड करने तथा निर्धारित शुल्क 880 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा। इसके उपरान्त सम्बन्धित जोनल अधिकारी के परीक्षण एवं आख्या के आधार पर स्थल बुकिंग की अनुमति प्रभारी अधिकारी राजस्व के स्तर से जारी किया जाएगा। जिसे आयोजनकर्ता अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। यह सुविधा एक सप्ताह के भीतर नगर निगम द्वारा चालू कर दी जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version