रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही 11.07 बजे शुरू हुई। सदन में सूचना के तहत डॉ. रामेश्वर राव ने आदिवासी समाज द्वारा मानव शृंखला बनाए जाने का मामला उठाया। इस पर संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कमेटी बनाकर सिरम टोली स्थित सरना स्थल का निरीक्षण करने की बात कही। बाद में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कमेटी बनाने पर अपनी सहमति दे दी। अब विधानसभा कमेटी मामले की जांच करेगी। इसके बाद विधायक जयराम महतो ने राज्य में अधिवक्ता प्रोटेक्शन कानून लागू करने की मांग की।