रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सोमवार को डोरंडा ईदगाह में पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी।
मौके पर उन्होंने बताया कि वे पिछले 30 वर्षों से डोरंडा ईदगाह आते हैं और लोगों से मिलते हैं। उन्होंने कहा ईद का त्योहार प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। यह हमें समाज में शांति और एकता बनाए रखने की प्रेरणा देता है।
हर साल की तरह इस साल भी यहां आकर मुझे अपार खुशी और संतोष की अनुभूति होती है। मौके पर उन्होंने सभी लोगों से आपसी सौहार्द और सहिष्णुता बनाए रखने की अपील की।