नवादा। जिले में बिहार-झारखंड अंतरराज्यीय सीमा स्थित समेकित जांच चौकी रजौली पर रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने अर्चना बस से 324 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बस को भी जप्त कर लिया।

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि झारखंड की ओर से आ रहे बस की जांच की गई। जांच के दौरान में 324 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज के पास से रॉयल स्टैग का 750 एमएल का 252 बोतल और 375 एमएल का 72 बोतल के साथ नवादा जिला के भदौनी निवासी मोईन खान के पुत्र 45 वर्षीय मोहम्मद नौशाद, गोंदापुर निवासी कमाल उदीन के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इबरार आलम, रोह थाना क्षेत्र निवासी मरहुई निवासी मुस्लिम अंसारी के 36 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इस्लाम अंसारी, भदौनी निवासी मुहम्मद सरतार के 34 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अरमान को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कोलकाता के बाबू घाट से शराब लोड कर नवादा जिला के माखर में डिलीवरी देना था।बाजार में शराब का मूल्य करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है।ईद पर्व को लेकर शराब की बड़ी खेप को बंगाल से लाया गया था।गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में स्वास्थ्य जांच कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।जांच के क्रम में समेकित जांच चौकी प्रभारी राजेश कुमार पटेल,उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार,एएसआई सौरव कुमार,विकाश कुमार के साथ उत्पाद बाल उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version