खूंटी। संघ भवन खूंटी में रविवार को वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में खूंटी जिले में चलने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। । सभी प्रखंडों में प्रखंड समिति और शिशु मंदिर, विद्या मंदिर ,एकल विद्यालय और श्रद्धा जागरण तथा विभिन्न कार्यों पर मजबूती से कार्य करने पर बल दिया गया। कहा गया कि सभी प्रखंडों और गांवों में संपर्क तथा कार्यों को बढ़ाने की आवश्यकता है। अप्रैल और मई महीने में गांव में संपर्क करने की योजना बनी है सभी प्रखंड कार्यकर्ताओं को संपर्क करने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक को संबोधित करते हुए कल्याण केंद्र के संरक्षक सुगुन दास मुंडा ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यों को लेकर जनजाति समाज मजबूती के साथ खड़े हो रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि जनजाति समाज और परंपरा का संरक्षण देना जरूरी है।
जनजाति समाज अस्तित्व को बचाने में आगे है, जनजाति समाज की रूढ़िवादिता परंपरा, संस्कृति को संरक्षण देना जरूरी है। वनवासी कल्याण केंद्र के माध्यम से आज जनजाति समाज जागरूक हो रहा है। खूंटी जिला अध्यक्ष विजय कश्यप ने कहा कि कल्याण आश्रम के माध्यम से ही समाज बच सकता है और देश को आगे बढ़ाने में विशेष रूप से केंद्र योगदान दे रहा है।
बैठक में प्रांत के श्रद्धा जागरण प्रमुख मुसाफिर विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप साहू,नगर अध्यक्ष जयप्रकाश भगत, जिला अध्यक्ष नौरी पूर्ति, नगर अध्यक्ष गौरा कुमारी, लीलावती देवी, प्रदीप गुप्ता, रमेश राम, संघ के सह जिला कार्यवाह पुष्पराज, जिला संपर्क प्रमुख अश्विनी मिश्र, बंदगांव के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।