रांची। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में सरहुल और रामनवमी पर्व के अवसर पर विद्युत व्यवस्था सहित अन्य प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये।
सभी तैयारियों पर क्रमवार समीक्षा
इस महत्वपूर्ण बैठक में उपायुक्त की ओर से क्रमवार सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सरहुल जुलूस एवं रामनवमी जुलूस मार्ग में सड़क मरम्मत, जेनेटर से बिजली व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सरहुल और रामनवमी जुलूस के दौरान बिजली के तार व्यवस्थित एवं खुले हुए न हों यह सुनिश्चित कर लें। जब तक जुलूस रात्रि में वापस नहीं हो जाता है, तब तक बिजली आपूर्ति न बहाल करें। सुनिश्चित होने के बाद में विद्युत बहाल किया जाये। इसके लिए माइक्रो लेवल मॉनिटरिंग करें।
सरहुल एवं रामनवमी के जुलूस के दौरान मेडिकल टीम तैनात रहेगी
सरहुल एवं रामनवमी के जुलूस के दौरान मेडिकल टीम तैनात रहेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के की ओर से मेडिकल टीम, जुलूस के साथ एंबुलेंस इस दौरान तैनात रहेगी। ताकि किसी भी परिस्थिति जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध रहे। इसके साथ प्रमुख जगहों में भी स्वास्थ्य टीम तैनात रहेगी।
सरहुल पर्व में विशेष साज-सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
आगामी सरहुल पर्व में जिला प्रशासन की ओर से शहर के प्रमुख मार्गों में विशेष साज-सज्जा किया जायेगा एवं प्रमुख जगहों पर रंगा-रंग कार्यक्रम झारखंड की संस्कृति पर आधारित होगी। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारियों में लगा है, की इस प्राकृतिक महापर्व को भव्यता के साथ संपन्न कराया जा सके।
आगामी पर्व के दौरान सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
सरहुल पर्व एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को लगाया जायेगा, आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा लगाये जा रहे हैं, साथ ही ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जायेगा ताकि असामाजिक तत्व किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं उठा पाए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक किसी तरह से बाधित ना हो रूट को ध्यान में रखते हुए डायवर्ट किया जायेगा।
मोबाइल केबल को व्यवस्थित करने के निर्देश
उपायुक्त की ओर से सभी सरकारी एवं निजी मोबाइल कंपनियों के मोबाइल केबल को व्यवस्थित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि सभी प्रस्तावित मार्ग में अपने-अपने मोबाइल केबल को व्यवस्थित कर लें। ताकि जुलूस सभी प्रस्तावित मार्गों से सुगमता पूर्वक निकल जाये। अगर संबंधित कंपनी अपने केबल व्यवस्थित नहीं करती है तो उन पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा।