लातेहार। महुआडांड़ प्रखंड और लातेहार जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर नेतरहाट पंचायत के मुखिया राम विष्णु नगेसिया और युवा नेता शशि पन्ना ने हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति और शिक्षा-स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा।

युवा नेता शशि पन्ना ने सीएम को लातेहार जिले में हो रहे भूमि संबंधित समस्याओं को अवगत कराया। साथ ही पिछले RS सर्वे में त्रुटियों की जानकारी दी। शशि पन्ना ने सीएम का ध्यानाकृष्ट किया कि वर्ष 2019 में ही लातेहार जिला में भूमि सर्वे करने के लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पारित किया गया है, परन्तु अब तक प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। सीएम ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सर्वे कार्य संबंधित विभाग से प्रारंभ की जाएगी।

JPSC एवं JSSC में लंबित परीक्षाओं को पूर्ण कर रिजल्ट प्रकाशन करने का आग्रह
शशि पन्ना ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द JPSC एवं JSSC परीक्षाओं को पूर्ण करने का आग्रह किया व छात्रों की भावनाओं को अवगत करते हुए बताया कि युवाओं को इस सरकार से बहुत उम्मीद है, रिक्त पदों पर विज्ञापन निकाल जल्द परीक्षा का आयोजन किया जाए ताकि छात्रों की भविष्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। राज्य गठन के बाद से ही रेगुलर परीक्षा नहीं होने के वजह से बहुतों की उम्र सीमा खत्म हो रही है। अतः मुख्यमंत्री से उम्र सीमा में छूट देने की भी मांग की।

मुखिया ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर दिया जोर
मुखिया राम विष्णु नगेसिया ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि पंचायत के हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान हो। मुखिया ने मुख्यमंत्री से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को जल्द शुरू करने और लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, सड़कों की मरम्मत और जल आपूर्ति परियोजनाओं पर काम तेज करने पर जोर दिया।

ग्रामीणों को विकास कार्यों से मिलेगी राहत
मुखिया ने कहा कि जल्द ही पंचायत में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे लगातार सरकार से संपर्क में रहकर पंचायत के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर नेतरहाट मुखिया राम बिशुन नगेशिया, युवा नेता शशि पन्ना एवं सामाजिक कार्यकर्ता आमिल दहंगा मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version