एसपी के निर्देश पर डीएसपी की अगुवाई में टीम बनायी गयी
कोडरमा। जिला से लापता हुए कोलकाता के व्यवसायी और शेयर ब्रोकर सुमित दाहिमा का 6 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसे में परिजन अब अनहोनी की आशंका जताने लगे हैं। बता दें कि 17 मार्च को कोलकाता के व्यवसायी और शेयर ब्रोकर सुमित दाहिमा कोडरमा पहुंचने के बाद संदेहास्पद स्थिति में लापता हो गये हैं।
परिजनों के मुताबिक सुमित दाहिमा की तिलैया थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास एक जमीन थी। जिसका सौदा उन्होंने कर दिया था। डोमचांच के रहने वाले राजेश बद्री को उन्होंने जमीन बेची थी। जमीन के एवज में कुछ रकम सुमित दाहिमा को मिल गयी थी, जबकि बाकी के रकम के एवज में उन्हें राजेश बद्री ने फ्लैट देने का वादा किया था। लगातार 6 महीने से फ्लैट के लिए राजेश के द्वारा टालमटोल किया जा रहा था। इसी मामले को लेकर सुमित 17 मार्च को कोलकाता से कोडरमा पहुंचे थे।

17 मार्च को दिन के 11 बजे कोडरमा व्यवहार न्यायालय और सदर अस्पताल के बीच से उन्होंने अपने परिजनों को फोन भी किया था और यह बताया कि उनकी तबीयत थोड़ी खराब है। इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल में इलाज भी करवाया। इस आखिरी कॉल के बाद से सुमित की परिजनों से कोई भी बात नहीं हो पायी।

इस बीच लगातार दो दिनों तक सुमित के मोबाइल में रिंग बजती रही लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। मामले को लेकर परिजनों ने पहले कोलकाता में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। जिसमें उन्हें यह पता चला कि सुमित की लास्ट लोकेशन कोडरमा ही है। इसके बाद उसके परिजन कोडरमा पहुंचे और कोडरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी।

पुलिस भी इस अनसुलझे गुत्थी को सुलझाने में जुट गयी है। एसपी के निर्देश पर डीएसपी दिवाकर कुमार की अगुवाई में एक टीम बनायी गयी है। जो लापता व्यवसायी की तलाश करने के साथ पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में पुलिस अब तक कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version