बोकारो: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का कर्तव्य है। पाइप लाइन के जरिये पानी देने को लेकर सरकार कृतसंकल्पित है। 2020 तक राज्य की 50 प्रतिशत आबादी को पाइप लाइन के माध्यम से पेयजलापूर्ति की जायेगी। मौके पर ही सीएम ने कोल तस्करी और अवैध कारोबार पर सख्ती दिखायी। इसे बंद करने का निर्देश भी मंच से अधिकारियों को दिया। कहा कि इस तरह के धंधे में लिप्त लोगों पर सीसीए लगायें या फिर तड़ीपार करें, हर हाल में अवैध धंधा बंद होना चाहिए। सीएम शनिवार को बोकारो के पेटरवार प्लस टू हाइ स्कूल में पेटरवार-कसमार ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने भी भीड़ की नब्ज को समझते हुए उपलब्धियां बतायीं। साथ ही भावी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मार्च 2015 तक मात्र 12 प्रतिशत आबादी पाइप जलापूर्ति से आच्छादित थी, जो मार्च 2017 में बढ़ कर 30 प्रतिशत हो गयी है। कहा कि दो साल में यह परियोजना पूरी हो, इसके लिए विभाग लगातार मॉनिटरिंग करें। 2017 तक जिले के सभी सतही जलस्रोतों जैसे डैम, नदी इत्यादि की मैपिंग को पूरा कर, उसी अनुरूप सतही जल आधारित योजनाओं का डीपीआर तैयार कराया जायेगा।
खुले में शौच से मुक्त पंचायत को प्राथमिकता
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जो जिला, प्रखंड या ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त होंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पाइप जलापूर्ति योजना से जोड़ा जायेगा। केंद्र के सहयोग से संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, नीर निर्मल परियोजना, राज्य योजना तथा सरकार के संसाधन के अतिरिक्त डीएमएफटी तथा सीएसआर के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता में पेयजल एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है।
पांच मुखिया को किया गया सम्मानित
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ घोषित पंचायतों के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें गोड़ाबाली पंचायत चास के महेश कुमार ठाकुर, जरीडीह (पूर्वी) पंचायत बेरमो की मुखिया कंचन देवी, गोविंदपुर (डी) बेरमो के मुखिया श्याम बिहारी सिंह, दारिद पंचायत पेटरवार की मुखिया शिला देवी, बोरिया (उ0) पंचायत की मुखिया पूजा देवी शामिल थीं।
स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड का वितरण
मुख्यमंत्री द्वारा दिव्यांगों को स्वावलंबन स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड का भी वितरण आशा लता केंद्र के लाभुकों के बीच किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पूरे झारखंड में बोकारो जिला प्रथम स्थान पर है। 80 फीसदी आबादी को सरकार दो लाख का बीमा कर रही है। इसके लिए कोई प्रीमियम देने की जरूरत नहीं है। शेष 20 फीसदी अगर प्रीमियम देने को तैयार होंगे, तो उन्हें भी इससे जोड़ा जायेगा।
पेटरवार-गोला में ग्रिड का प्रस्ताव
सीएम ने कहा कि पेटरवार और गोला में ग्रिड बनाने का प्रस्ताव है। जल्द ही निर्णय होगा। इसके अलावा 257 सब स्टेशन बनाया जायेगा। पहाड़ों पर बसे 470 गांव-टोला भी दिसंबर तक सौर ऊर्जा से जगमग होंगे।
एससी-एसटी और आदिम जनजाति पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिम जनजाति तथा एसटी/एससी बाहुल्य ग्रामों/टोलों को सरकार द्वारा पहली बार पाइप जलापूर्ति योजना के दायरे में लाया जा रहा है। रांची, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, गिरिडीह, दुमका, गोड्डा, पलामू एवं गढ़वा जिलों में मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कई जिलों में आर्सेनिक तथा फ्लोराइड से प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार विविध तकनीकी का उपयोग कर रही है। प्रभावित क्षेत्रों में दो वर्षों में सरकार ने 1.10 लाख आबादी को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया है।
2022 तक सभी को घर
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 तक सभी को घर मिलेगा। इस साल 3.80 लाख को घर देना सरकार का लक्ष्य है। घर भी टू बीएचके का होगा। साथ ही घर-घर शौचालय के लिए सरकार 12 हजार रुपये दे रही है। झारखंड को स्वच्छ और विकसित बनाने के लिए सबको बीड़ा उठाना होगा।
संपूर्ण स्वच्छता के लिए सरकार संकल्पित: सीपी
मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि बोकारो के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश आबादी चापाकल पर निर्भर है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए अल्पव्ययी शौचालय का निर्माण कर राज्य को संपूर्ण स्वच्छता प्रदान करने के लिए भी सरकार कृतसंकल्पित है।
अवैध कारोबार पर कसेगाी नकेल: डीसी
धन्यवाद ज्ञापन के दौरान डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि अवैध कारोबार पर रोक लगायी जायेगी। इसके लिए विशेष ड्राइव चलेगा। किसी भी हाल में जिले में अवैध कारोबार की छूट किसी को नहीं मिलेगी। सूचना मिलने पर प्रशासन फौरी कार्रवाई करेगा।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
मंत्री अमर बाउरी, सांसद रवींद्र पांडेय, पशुपति नाथ सिंह, विधायक योगेंद्र प्रसाद, योगेश्वर महतो, बिरंची नारायण, जगरन्नाथ महतो, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी, उपाध्यक्ष जिला बीस सूत्री कार्यक्रम लक्ष्मण नायक, प्रखंड प्रमुख पेटरवार सीमा देवी, उपायुक्त राय महिमापत रे, डीआइजी साकेत सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
Previous Articleछात्र नेता पर तलवार से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
Next Article जवान के शव के इंतजार में पथरा गयीं आंखें
Related Posts
Add A Comment