बालीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने आईपीएल10 से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को इस लीग में शामिल करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को शामिल करने की अनुमति मिलनी चाहिए क्योंकि इस टी-20 लीग में दुनिया भर के क्रिकेटरों को अपना कौशल दिखाने का मौका दिया जाता है।’

ऋषि ने ट्वीट किया, ‘आईपीएल…आपको दुनिया भर के खिलाड़ी मिले। अफगानिस्तान के खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। मेरा निवेदन है कृप्या पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम पर भी विचार करें।

 

आईपीएल 2017 के लिए अफगानिस्तान के 2 क्रिकेटरों मोहम्मद नबी और राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है।

ऋषि ने कहा कि मतभेदों को एक तरफ रखकर भारतीयों को दयालु देश का रवैया अपनाना चाहिए। उन्होंने आगे ट्वीट किया, ‘फिर मैच होगा। हम बड़े लोग हैं। प्लीज।’

 

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं जिसके बाद ऋषि ने यह आग्रह किया है। पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी 2008 के बाद आईपीएल में नहीं खेला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version