“आईपीएल के दसवें संस्‍करण में पिछली बार की उप विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम के सामने अपने अहम खिलाड़ियों की चोट के बीच चमकीला सफर जारी रखने की चुनौती है। टीम ने टूर्नामेंट में तीन बार फाइनल खेला है। पर उसे खिताबी जीत अभी तक नहीं मिली है। चोट के बीच क्‍या तीन बार की तरह इस बार भी आरसीबी खिताब जीतने से वंचित रह जाएगी?”

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इस टीम की भी अगुवाई करते हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना कंधा चोटिल करा बैठे

और अभी

रिहैबिटिलेशन के दौर से गुजर रहे विराट शुरुआती चरणों में नहीं खेलेंगे। टीम को यह एक बहुत बड़ा झटका है।

विराट के अलावा दक्षिण अफ्रीका के उम्‍दा बल्‍लेबाज एबी डिविलीयर्स भी पीठ की चोट की वजह से बाहर हैं।

क्रिस गेल, विराट कोहली और डिविलियर्स की बल्‍लेबाजी से आरसीबी की तूती बोलती थी लेकिन अभी कम से कम शुरुआती दौर में तो नामी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से आरसीबी की बल्‍लेबाजी के आक्रामक रहने पर संदेह है।

क्रिस गेल टीम में हैं लेकिन वह हमेशा अच्‍छे स्‍कोर नहीं करते हैं। लगभग चार मैचों में उनका बल्‍ला एक बार ही बोलता है। टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल भी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। राहुल ने पिछले सत्र में बेंगलौर के लिए कई अच्‍छी पारियां खेली थी। उस समय विराट कोहली ने राहुल के खेल की सराहना भी की थी। राहुल ने हाल ही में टेस्‍ट मैच में कुछ अच्‍छी पारियां खेल अपनी बल्‍लेबाजी प्रतिभा का परिचय दिया है। लिहाजा राहुल की कमी भी आरसीबी को खलेगी।

टीम के युवा बल्‍लेबाज सरफराज खान भी अभ्‍यास के दौरान चोटिल होने से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

आरसीबी ने अब तक तीन बार फाइनल मुकाबला खेला है। लेकिन एक बार भी खिताब वह नहीं जीत सकी है। 2009 में डेक्‍कन

चार्जर्स

इन्‍हें फाइनल में मात दी वहीं 2011 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने इन्‍हें रोचक मुकाबले में हराया।

पिछले साल कप्‍तान विराट कोहली की कातिलाना बल्‍लेबाजी से लगा था कि टीम इस बार विजेता बनेगी लेकिन फाइनल में विराट महज 57 रन ही बना सके। क्रिस गेल का बल्‍ला हालांकि चला पर डिविलियर्स के सस्‍ते में आउट होने से टीम सनराइज हैदराबाद के 208 रनों के पहाड़ से स्‍कोर को पार नहीं कर सकी।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक अच्छे कप्तान की तरह लगातार टीम की हौसलाअफजाई की है। कोहली ने दसवें संस्‍करण में जीत के लिए एक विडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है।

विराट कोहली ने, ‘यह वक्त तुम्हारा है नामक एक विडियो शेयर किया है। कोहली ने टीम को दिए विडियो मेसेज के साथ ट्वीट किया है। टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान ने ट्वीट किया, ‘यह युक्ति है अपने हर मिनट को सर्वश्रेष्ठ बनाने की। हालांकि, आज का मिनट मेरा नहीं है, लेकिन यह आपका जरूर हो सकता है। गो आरसीबी इस ट्वीट के साथ कोहली ने हैशटैग यह तुम्‍हारा वक्‍त है भी शेयर किया है।

आरसीबी की टीम पहले मुकाबले में बिना स्टार खिलाड़ियों के ही उतरने वाली है। ऐसे में उनके अन्‍य खिलाड़ियों पर पहले दौर के मैच हर हाल में जीतने का दबाव रहेगा। खिलाड़ी चाहेंगे कि पहले दौर के किसी मैच को व़ह हल्‍के में ना लें। ऐसा करके वह आगे के सफर को आसान बनाना चाहेंगे। ताकि दूसरे दौर में चोट से उबर कर टीम में शामिल होने वाले उनके सितारा खिला‍ड़ियों पर अनावश्‍यक दबाव ना आए।

दूसरे चरण में आईपीएल में टीमों को काफी कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ती है। प्‍ले ऑफ में जाने के लिए टीमें एड़ी चोटी का जोर लगाती हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version