कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो की मुसीबतें ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं. सुनील ग्रोवर से हुए विवाद के बाद अब शो के ‘लाफिंग मैन’ नवजोत सिंह सिद्धू पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है.
यह आरोप एक वरिष्ठ वकील एचसी अरोड़ा ने लगाया है. उन्होंने एक याचिका दर्ज़ की है जिसके अनुसार 8 अप्रैल को प्रसारित शो के दौरान सिद्धू ने अश्लील चुटकुले सुनाए और द्विअर्थी बातें भी कीं.
क्या है यह याचिका
याचिका में एचसी अरोड़ा ने लिखा है कि वह 8 अप्रैल की रात अपने परिवार के साथ कपिल शर्मा का शो देख रहे थे. इस शो में सिद्धू ने कपिल से कहा ‘समय पर शादी कर लो वर्ना 40 साल की उम्र के बाद तुम्हारी प्रजनन क्षमता काम हो जाएगी.’
उसके बाद उन्होंने इस तथ्य को विस्तार से समझाने के लिए एक ऐसी कहानी भी सुनाई जो महिलाओं के लिए आपत्तिजनक हो सकती है.
आरोप क्या है
एचसी अरोड़ा का कहना है कि इस तरह की भाषा का प्रयोग भारतीय दंड संहिता, 1860 और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट का उल्लंघन है.
सिद्धू ने भी दे डाली अपनी सफाई
अपनी सफाई देते हुए सिद्धू ने कहा कि यदि यह शो द्विअर्थी होता तो आज इतना मशहूर ना होता. लेकिन इसके बाद अगले एपिसोड में सिद्धू शो में नज़र नहीं आए.