पाकुड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साहेबगंज यात्रा के बाद एक हाइ प्रोफाइल उपचुनाव बन चुके लिट्टीपाड़ा असेंबली सीट के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कड़ी चौकसी के बीच रविवार को लिट्टीपाड़ा के वोटर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे और प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। पाकुड़ जिले की इस असेंबली सीट के लिए रविवार को वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगी। 1.90 लाख वोटर चुनाव में खड़े प्रत्याशियों का फैसला करेंगे। कुल मतदाताओं में 93,915 पुरुष और 96,214 महिलाएं हैं। वोटिंग के लिए 272 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। सभी बूथ संवेदनशील हैं।
इनकी किस्मत होगी इवीएम में कैद
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में भाजपा से हेमलाल मुर्मू, झामुमो से साइमन मरांडी, झाविमो से किस्टो सोरेन समेत पांच अन्य प्रत्याशी मैदान में हैं। इनकी किस्मत रविवार को ईवीएम में बंद हो जायेगी और 13 अप्रैल को खुलासा भी हो जायेगा।
लिट्टीपाड़ा जीतने के लिए तमाम पार्टियों ने लगायी जी जान
लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को जीतने के लिए तमाम पार्टियों ने जी जान लगा दी। भाजपा की तरफ से राज्य के चार मंत्रियों समेत खुद सीएम रघुवर दास ने प्रचार किया। वहीं झामुमो की तरफ से शिबू सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कमान संभाले रहे। इधर झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुद अपने कैंडिडेट किस्टो सोरेन के लिए वोट मांगा।
अनिल मुर्मू के निधन के कारण हो रहा उपचुनाव
लिट्टीपाड़ा सीट पर उपचुनाव की जरूरत झामुमो विधायक अनिल मुर्मू के जनवरी में निधन के कारण पड़ी। भाजपा और झामुमो के लिए यह उप चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। इस सीट पर पिछले 40 वर्ष से झामुमो का कब्जा है। भाजपा की कोशिश इसे झामुमो से छीनकर अपने पाले में करने की है।
वोटिंग की तमाम तैयारियां पूरी
रविवार को होनेवाली वोटिंग के लिए सुरक्षा के पूरे प्रबंध कर लिये गये हैं। विधानसभा के चार में से तीन ब्लॉक ऐसे हैं, जो नक्सल प्रभावी इलाके माने जाते हैं। सीआरपीएफ के डीआइजी सुरेश शर्मा ने बताया कि सभी इलाकों में वोटिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। सभी 272 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। दूर दराज के क्षेत्रों में शनिवार को ही इवीएम मशीनों के साथ मतदानकर्मियों को भेज दिया गया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मियों के दल के साथ पुलिस बल भी भेजा गया है।