इस्लामाबाद: पनामा पेपर्स लीक विवाद ने एकबार फिर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीँ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तान की सियासत में भी उतार चढ़ाव शुरू हो गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग की।

इमरान खान ने पनामागेट मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, जब नवाज शरीफ के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू की जा रही है, तो नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस्तीफा दे देना चाहिए। इमरान ने कहा कि अगर नवाज शरीफ इस्तीफा नहीं देते हैं तो इससे यही साबित होगा कि वह अधिकार क्षेत्र में रहकर जांच को प्रभावित करना चाहते हैं।

मालूम हो कि आज सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ के खिलाफ जांच के लिए JIT का गठित कर जांच करने का आदेश दिया है। आज सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच ने नवाज शरीफ को लेकर 3-2 से फैसला सुनाया है। जिसके बाद अब नवाज शरीफ को आगे इस जांच का सामना करना होगा। इस फैसले का असर नवाज शरीफ के सियासी भविष्य पर भी पड़ेगा। ज्ञात हो कि पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान सहित विश्वभर के नामी गिरामी लोग फंसे हुए हैं। पनामा पेपर्स लीक मामले की आंच भारत में भी देखने को मिली थी। भारत के भी कई दिग्गज लोग भी संदेह के घेरे में हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version