बेंगलुरु: आइपीएल-10 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रन से हरा दिया। बेंगलुरु से मिले 158 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली 20 ओवर में 142/9 रन ही बना सकी। फउइ के लिए स्टेनलेक, अब्दुल्ला और नेगी ने 2-2 विकेट लिए। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 157/8 रन बनाए थे। दिल्ली को पहला झटका 4.4 ओवर में टाइमल मिल्स ने दिया। उन्होंने 18 रन पर खेल रहे आदित्य तारे को बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 33 रन था। अगले ही ओवर में स्टेनलेक ने दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा दिया। 5.3 ओवर में उन्होंने करुण नायर (4) को बोल्ड कर दिया। इकबाल अब्दुल्ला को तीसरा विकेट मिला। उन्होंने 7.3 ओवर में सैम बिलिंग्स (25) को स्टेनलेक के हाथों कैच करा दिया। चौथा विकेट के रूप में 10.5 ओवर में संजू सैमसन (13) आउट हुए। वे स्टेनलेक की बॉल पर स्टुअर्ट बिन्नी को कैच दे बैठे। पांचवां विकेट 12.6 ओवर में क्रिस मोरिस (4) का रहा। जब इकबाल अब्दुल्ला ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। युजवेंद्र चहल ने 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर कार्लोस ब्रेथवेट (1) को बोल्ड करते हुए दिल्ली का छठा विकेट गिराया। 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर शेन वाटसन ने पैट कमिंस (6) को बोल्ड कर दिया। ये दिल्ली का सातवां विकेट था। आठवां विकेट 20वें ओवर की पहली बॉल पर गिरा, जब पवन नेगी ने ऋषभ पंत (57) को बोल्ड कर दिया। आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर शाहबाज नदीम भी आउट हो गए। नेगी ने उन्हें अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।
ऐसी रही बेंगलुरु की इनिंग
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाये। दिल्ली की ओर से क्रिस मोरिस ने 3, जहीर खान ने 2 और कमिंस-नदीम ने 1-1 विकेट लिया।
ऐसे गिरे बेंगलुरु के विकेट
बेंगलुरु को पहला झटका 3.2 ओवर में ही लगा, जब क्रिस गेल (6 रन) क्रिस मोरिस की बॉल पर आउट हो गए। संजू सैमसन ने एक बेहतरीन कैच लपककर उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया। मनदीप सिंह (12) के रूप में बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिरा। 5.5 ओवर में पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 41/2 रन था। बेंगलुरु का तीसरा विकेट 8.4 ओवर में गिरा, जब शेन वाटसन (24) को शाहबाज नदीम की बॉल पर ऋषभ पंत ने स्टम्प कर दिया। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी और केदार जाधव ने चौथे विकेट के लिए 66 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की।
– चौथा विकेट स्टुअर्ट बिन्नी (16) का रहा। वे 15वें ओवर में जहीर खान की आखिरी बॉल पर सैम बिलिंग्स को कैच देकर आउट हो गए।
– 17वें ओवर में जहीर खान ने बेंगलुरु को दो झटके दिए। ओवर की चौथी बॉल पर उन्होंने विष्णु विनोद (9) को आउट किया, वहीं इसके बाद आखिरी बॉल पर केदार जाधव का विकेट लिया।
– आखिरी ओवर में पवन नेगी (10) और टाइमल मिल्स (0) का विकेट गिरा।
केदार जाधव ने लगाई फिफ्टी
– इस मैच में केदार जाधव ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए शानदार फिफ्टी लगाई। वे 37 बॉल पर 69 रन बनाकर आउट हो गए।
– अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 सिक्स भी लगाए। उन्होंने केवल 26 बॉल पर अपने 50 रन पूरे किए थे।
– अपनी बैटिंग के दौरान केदार जाधव ने 13वें ओवर में अमित मिश्रा की खूब धुलाई की। इस ओवर में उन्होंने 2 सिक्स और 2 चौकों को मिलाकर 24 रन बनाए। ये इस आईपीएल का सबसे महंगा ओवर है।