बीजेपी से 4 बार लगातार सांसद रहे मशहुर अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हो गया है. विनोद खन्ना केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके है. हाल ही में शोसल मिडीया पर एक फोटो भी वायरल हुआ था जिसमे विनोद खन्ना बेहद ही नाजुक स्थिति में दिख रहे थे. आपको बता दे कि विनोद खन्ना का जन्म एक व्यापारिक परिवार में 6 अक्टूबर,1946 को पेशावर में हुआ था.
उनका परिवार अगले साल 1947 में हुए भारत-पाक विभाजन के बाद पेशावर से मुंबई आ गया था. उनके माता-पिता का नाम कमला और किशनचंद खन्ना था.1960 के बाद की उनकी स्कूली शिक्षा नासिक के एक बोर्डिग स्कूल में हुई वहीं उन्होने सिद्धेहम कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक किया था. आज 70 साल की उम्र में निधन हो गया.