LUCKNOW: बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी को झटका देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कहा जा रहा है कि बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी और योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के साथ उनकी नाबालिक बेटी पर भी अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसके कारण ही अब बसपा नेता नसीमुद्दीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि इनके खिलाफ इससे पहले पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि राम अचल राजभर और मेवालाल गौतम पर भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
बता दें कि दयाशंकर सिंह ने बसपा मुखिया मायवती पर एक विवादित बयान दिया था। जिसके विरोध में बसपा दयाशंकर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लेकिन इस दौरान बसपा के कई कार्यकर्ताओं ने दयशंकर सहित उसके परिवार के लोगों को भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। दयाशंकर के घर के आसपास रहने वाले बसपा नेताओं द्वारा उसके परिवार के सदस्यों पर अभद्र टिप्पणी किया जा रहा था। इस बात की पुष्टि दयाशंकर की पत्नी स्वाती सिंह ने की थी।
स्वाति ने बताया था कि बसपा नेताओं ने उनके परिवार के खिलाफ़ प्रदर्शन मे गालीगलौज किया था। उन्होंने कहा कि मायावती और नसीमुद्दीन के उकसाने पर ही उसके कार्यकर्ताओं द्वारा गाजी-गलौज की गई। उसी के कारण मेरे बच्चों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मायावती से मुझे जान का खतरा है और उससे बचाने के लिए मुझे और मेरे परिवार को तत्काल सुरक्षा दी जाए। बाद में स्वाति ने बसपा नेताओं की खिलाफ fir भी दर्ज करवा दिया था।