रांची: राष्ट्रपति  प्रणव मुखर्जी के रांची आगमन के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को लेकर दस कांस्टेबल और एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना एक अप्रैल की है, जब राष्ट्रपति  प्रणव मुखर्जी एयरपोर्ट से हरमू रोड की ओर आ रहे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात युवक डिबडीह पुल के पास राष्ट्रपति  के काफिले में घुस गये। घटना के दौरान कारकेट में तैनात एक इंस्पेक्टर दाउद तिर्की समेत दस कांस्टेबल राज कुमार, सुदेश्वर उरांव, केनाराम हांसदा, श्रवण कुमार, अमित यादव, जनार्दन कुशवाहा, सोनू राम,
कृष्ण गोपाल चौबे, राजीव कुमार और जार्ज मिंज को सस्पेंड कर दिया गया है। शुक्रवार शाम डीआइजी ने इंस्पेक्टर को और एसएसपी ने कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है। घटना के बाद मामले की पूरी जांच की गयी। हालांकि आरोपी बाइक चालक फरार हो गया। मामले की जांच के बाद सुरक्षा में कारकेट में तैनात सभी पुलिस कर्मीयों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version