रामगढ़: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने चार अपै्रल को शहर में रामनवमी के पूर्व भव्य व विशाल मंगला जुलूस निकाला। जिसमें जिलाभर से हजारों रामभक्त शामिल हुए। जुलूस के पूर्व शहर के बाजारटांड में स्थित सिदो कान्हू मैदान में विहिप बजरंग दल ने सभा की। सभा को विश्व हिंदू परिषद के राष्टÑीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही, आरएसएस के विभाग कार्यवाह चंद्र बहादुर सिंह, प्रदेश के सह मंत्री मनोज पोद्दार, आरएसएस के जिला संघ चालक तिलकराज मंगलम सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। विश्व हिंदू परिषद के राष्टÑीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हर हाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया जायेगा। मंगला जुलूस बाजारटांड़, चट्टी बाजार,झंडा चौक, थाना चौक, मेन रोड होते हुए फुटबॉल मैदान पहुंच कर संपन्न हुआ। मंगला जुलूस में सांसद प्रतिनिधि रविंद्र शर्मा, धनंजय कुमार पुटूस, छोटू वर्मा, दीपक मिश्रा, महेंद्र दुबे, मनीष कुमार, राहुल सिंह, शंकर यादव, नवीन श्रीवास्तव, पप्पु यादव, कमलनाथ चौधरी, पप्पु सिंह, विजय सिंह, सागर गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, अयोध्या वर्मा, मनोज सिंह, महेंद्र कुमार, दुर्गा विश्वकर्मा, रमेश कुमार महतो, मणिशंकर ठाकुर, सोनू यादव, बीजू गोयंका, दीपक सिसोदिया, संतोष कुमार, सुजीत सोनकर, अरुण मुखर्जी, अविनाश गुप्ता, राहुल पासवान, रवि वर्मा सहित अन्य शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version