बोकारो: मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को बोकारो जिले को 6650.24 लाख की योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को सुबह 11 बजे पेटरवार पहुंचेंगे। यहां वह पेटरवार प्लस 2 हाई स्कूल में पेटरवार-कसमार ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पेटरवार की बांध ग्रामीण जलापूर्ति योजना समेत कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम ने बताया कि सीएम 5869.80 लाख की जलापूर्ति योजना का शिलान्यास तथा 780.44 लाख की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ (खुला शौचमुक्त) घोषित पंचायतों के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे।
उद्घाटन -सह- शिलान्यास कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी एवं अमर कुमार बाउरी, गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, डुमरी विधायक जगरन्नाथ महतो भी शामिल होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version