एजेंसी
नयी दिल्ली। भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा को हेमंत करकरे पर दिये बयान को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। आयोग ने साध्वी से 24 घंटे में जवाब मांगा है। साध्वी प्रज्ञा ने मुंबई हमले में शहीद आइपीएस अधिकारी हेमंत करकरे पर विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर हंगामा मच गया था। खुद पार्टी ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया था। बाद में साध्वी ने भी माफी मांगी थी। साध्वी ने हेमंत करकरे पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि मेरे द्वारा दिये श्राप की वजह से वह 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में मारे गये थे। हालांकि भाजपा ने उसके कुछ देर बाद ही कहा कि यह उनकी निजी राय है। सालों तक उन्हें मिली शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना इसकी वजह हो सकती है। हेमंत करकरे पर टिप्पणी को लेकर मचे हंगामे के बाद साध्वी ने शुक्रवार रात अपना बयान वापस ले लिया था। साध्वी ने कहा, मुझे लगता है कि मेरी टिप्पणी से देश के दुश्मनों को लाभ होगा, इसलिए मैं अपने बयान को वापस लेती हूं और इसके लिए माफी मांगती हूं। यह मेरा निजी दर्द था। यदि मेरे शब्दों से कोई आहत हुआ है, तो मुझे इसके लिए खेद है।