मुंबई : श्रीलंका में ईस्टर हमले के बाद नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ‘इस्लामिक स्टेट-कोयंबटूर मॉड्यूल’ के आरोपियों से पूछताछ करने की योजना बना रही है। एक सूत्र ने बताया कि एनआईए पता लगाना चाहती है कि कहीं भारतीय संदिग्धों और श्रीलंकाई आतंकवादियों या उनके रहनुमाओं के बीच कोई संबंध तो नहीं है। एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘आईएस कोयंबटूर मॉड्यूल की गतिविधियों की जांच में हमें श्रीलंका के बम विस्फोट के प्रमुख साजिशकर्ता जहरन हाशिम से जुड़ी जानकारी मिली है।
श्रीलंका में हमले के बाद जांच का दायरा बढ़ाएगी NIA
Previous Articleचेतावनी से उड़ गयी है भाजपा विधायकों की नींद
Next Article IPL: रसेल के धमाके से 6 हार के बाद जीता KKR
Related Posts
Add A Comment